एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय लेनिन आश्रम में 22 अप्रैल को झंडोत्तोलन के बाद शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर पार्टी का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि भाजपा की लूट-झूठ, हिंसा-घृणा, बेरोजगारी, महंगाई के बोझ तले आज पुरा देश कराह रहा है। झूठे वादों के सहारे सत्ता में आई भाजपा सरकार आमजनों के हाथ से रोजगार, मुंह से रोटी और सिर से छत छीन रही है।
कृषि लागत महंगा और किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य गायब है। अदानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों को देश के तमाम परिसंपत्तियों, संसाधनों, जल, जंगल, जमीन, खदान, रेल, सड़क, हवाई अड्डे, बैंक, एलआईसी और सब कुछ का मालिक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अडानी महा घोटाला में शामिल भाजपा जेपीसी की जांच से भाग रही है।
मौके पर उपस्थित भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य कॉ अनिल कुमार चौधरी, कॉ जयंत कुमार, कॉ प्रमिला, कॉ उमेश राय, कॉ अरुण राय, कॉ वीरेंद्र कुमार, कॉ देवन साह, कॉ मलित्तर राम आदि ने सभा में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
96 total views, 1 views today