अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार ललित कला अकादमी पटना की कला दीर्घा में बिहार दिवस 2025 के अवसर पर बीते 22 से 28 मार्च तक तैयार कार्यशाला में कलाकृतियों की प्रदर्शनी के लिए 4 अप्रैल को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीस प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
समारोह का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्य निदेशालय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के निदेशक रुबी ने किया। इस अवसर पर कुल बीस प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयोजित समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत पौधा और बच्चों द्वारा तैयार कलाकृति अमृता प्रीतम सचिव बिहार ललित कला अकादमी पटना द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बिहार ललित कला अकादमी पटना के सचिव अमृता प्रीतम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कला समीक्षक मनोज कुमार बच्चन ने पटना कलम पर चर्चा करते हुए पटना कलम की विशेषताओं के साथ कार्यशाला में निर्मित सभी कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के संयोजक व वरिष्ठ कलाकार बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बिहार ललित कला अकादमी और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यशाला का आयोजन प्रतिवर्ष हो, जिससे यह कला पुनर्जिवित हो सके।
इस अवसर पर अमृता प्रीतम, अकादमी सचिव-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, अर्चना सिन्हा, किशन कुमार, राज कुमार लाल, योगेन्द्र सिंह गम्भीर, मनोज कुमार साहनी, सोमा चक्रवर्ती, देवपूजन कुमार, विजय कुमार, ओमकार नाथ, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी, मन्दु कुमार एवं कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन वरिष्ठ कलाकार बिरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।
74 total views, 6 views today