गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पुलिस दिवस के अवसर पर 20 फरवरी को वैशाली जिले की पुलिस और उनके अधिकारियों का एक अलग रूप देखने को मिला। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से लेकर विभिन्न थानों की पुलिस और अधिकारी पुलिस दिवस के मौके पर वैशाली में जन सहभागिता अभियान की शुरूआत की।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर चौक-चौराहे पर पुलिस पर्चा के माध्यम से रहिवासियों तथा राहगीरों से सीधी बात करते देखे गये। यहां महिला पुलिस पदाधिकारी महिला राहगीरों से सीधा संवाद करते हुए देखी गई।
उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने अपील की कि आप डरे नही मुझे बताएं, हम आपकी सेवा में हैं, अपनी शिकायत थाने में आकर दर्ज कराए, पुलिस जनता की सेवा में चौबीसों घण्टे हाजिर है। पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि किसी अपराध की सूचना फोन पर 112 नंबर डायल कर दे सकते हैं। पुलिस जल्द घटना स्थल पर आपके फोन के लोकेशन वाले स्थान पर पहुंच जाएगी।
आज सड़क पर जनता से संवाद करती पुलिस पदाधिकारियों को देख कर जनता को लगा कि बिहार पुलिस अब बदल गई है, लेकिन एक सामाजिक कर्यकर्ता ने व्यंग में कहा कि पुलिस में दिख रहा ये सुधार सड़को तक ही है। थाने जाने पर दरोगाजी बिना दक्षिणा के रपट नही लिखेंगे। ये पुलिस आम जनता की कम नेताओं औऱ धन पशुओं के सेवक हैं। इनमे बदलाव मुश्किल है।
193 total views, 2 views today