सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेशानुसार सेल मुख्य महाप्रबंधक एवं खान सुरक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुवा खदान में फायर सर्विस वीक का आयोजन बीते 14 से 20 अप्रैल तक किया गया। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित इस्को मिडिल स्कूल में फायर सर्विस के अंतर्गत अग्नि प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु कम्पिटीशन स्कूल के छात्र छत्राओं के बीच कराया गया। कम्पिटीशन के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण गुवा सेल गुवा माइंस डीजीएम अनिल कुमार, इस्को मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य किरण सिन्हा द्वारा किया गया।
सेल गुवा माइंस डीजीएम अनिल कुमार ने छात्रों को आग लगने के कारण, तरीके तथा उनपर तात्कालिक कार्यवाही करते हुए कैसे काबू पाया जाए, इसकी पूर्ण जानकारी दी। साथ ही बच्चों को प्रयोगात्मक तरीके से आग लगाकर उसपर विभिन्न माध्यमों से काबू करने का प्रशिक्षण दिया गया।
खान सुरक्षा पदाधिकारी उप महाप्रबंधक मिलन नंदी ने बच्चों को एलपीजी सिलेंडर, बिजली उपकरण, तेल, कागज, कपड़े इत्यादि से लगने वाले आग तथा उनपर कैसे काबू पाया जाए तथा किन-किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उक्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में गुवा एचआरडी से वाहिद अहमद, राज विकास तथा स्कूल के शिक्षक अभय कुमार राम उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रमों के आयोजन में सेल गुवा के सुरक्षा अधिकारी सह उप महाप्रबंधक मिलन नंदी का अग्रणी योगदान रहा।
98 total views, 1 views today