एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) केेे संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज्य एवं एनआरईपी, विशेष प्रमंडल मंत्री आलमगीर आलम ने 8 जुलाई को बोकारो जिला का दौरा किया। इस अवसर पर मंत्री ने जिले में विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों संग बैठक किया।
संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने जिले में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा हेतु 8 जुलाई को जिले के अधिकारियों के साथ बोकारो परिसदन के सभाकक्ष में बैठक किया।
उक्त बैठक में मंत्री आलम के द्वारा जिले में संचालित योजनाओं के बारे में बारी- बारी से जानकारी ली। इस अवसर पर मंत्री आलम ने जिले के संबंधित अधिकारियों को संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ए.के. सिंह, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जी नीलम आइलीन टोप्पो, मुख्य अभियंता डीवीसी चंद्रपुरा, जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य मामले कार्य प्रमंडल पंकज कुमार, एलडीएम जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today