एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिन्दू आस्था का प्रतीक भगवान श्रीकृष्ण की छठी के मौके पर 4 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में मकोली स्थित कृष्ण चेतना मंदिर परिसर मे भंडारे का आयोजन किया गया।
इसमें मंदिर कमेटी के जवाहर लाल यादव, छोटे यादव, दयानंद यादव और राजेश यादव अपने साथियों और सहयोगियों के साथ खीर – पुरी का प्रसाद वितरित किया।
भंडारे में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही साथ जीएम अग्रवाल ने मंदिर परिसर स्थित खाली पड़े भूमि का निरीक्षण कर कहा कि यहां पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि पार्क बनने से लोगों को सुकून के पल बिताने के लिए जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्क में पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे। जिसके तहत टहलने के लिए फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट लगाया गया था।
मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन आर के सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, अभियंता वीके सिंह, कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, सीपीआई नेता अफताब आलम खान, श्रमिक नेता शिवनंदन चौहान व आर उनेश सहित प्रशांत सिंह, नागेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, राजन साव, लक्ष्मण साव, अजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
263 total views, 3 views today