ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट (DAV Public School Tenughat ) में बीते 30 जुलाई को पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों से आभिभावकों को नजदीक लाना था। ताकि अभिभावक स्वतंत्र रूप से अपने बच्चों की कमजोरियों को शिक्षक के पास रख सके।
इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढने के प्रति जागरूकता को बढावा देना है। विगत दो वर्षों से कोविड महामारी ने बच्चों के पढाई पर गहरा असर डाला है, जिससे बच्चों में पढाई के प्रति रूची कम हुई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था में बच्चों ने किताब से दूरी बनाई है, जिससे उसके सोचने की क्षमता प्रभावित हुई है।
विद्यालय से अभिभावकों का जुड़ना आवश्यक है। इस संदर्भ में विद्यालय प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आपके बच्चों को हर संभव सहयोग किया जाएगा। पी.टी- 1 परीक्षा के उपरांत बच्चों ने जो अंक लाया है उसे भी अभिभावकों को जानने का हक है। बहुत सारे बच्चे अपने अभिभावकों को परीक्षा के अंक नहीं बताते है, जिससे उनके अभिभावकों को बच्चों की वास्तविकता से अनभिज्ञ रहना पड़ता है।
विद्यालय की सेवा से अभिभावकों में जो विचार उत्पन्न होते हैं, उन विचारों को विद्यालय आकर रखना भी जरूरी है। इस प्रकार की बैठक अब निरंतर समय-समय पर होती रहेगी।
उन्होंने कहा कि आभिभावकों से भी उम्मीद है कि वे बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, ताकि वे विद्यालय को तथा विद्यालय उनको बेहतर तरीकों से जान सकें। अभिभावकों के विचारों को भी प्राथमिकता दी जाती हैं।
विद्यालय संबंधी समस्याओं के लिए आप विद्यालय के कार्य दिवस पर कभी भी आ के मिल सकते हैं। विद्यालय अभिभावकों का हैं और इसे बेहतर बनाने में अभिभावकों की भूमिका आवश्यक है। इस अवसर पर कक्षा शिक्षकों द्वारा अपने- अपने कक्षा की छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि बैठक की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक हलधर महतो, एस.एस.डे, सुमंत सिंह, भास्कर कुमार, मुकुल कुमार, द्रविण कुमार, सुरेंद्र तिवारी, सपन डे, देवराज चौधरी, राजीव चौबे, सुधीर कुमार, मुरारी कुमार, असगर अली, अजय तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, रिंकी कुमारी, बंदिनी महतो, शिल्पा बनर्जी, काजल कुमारी, ज्योति दुबे सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की शत प्रतिशत मेहनत का परिणाम रहा है।
168 total views, 1 views today