प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सरकारी उदासीनता एवं जनप्रतिनिधियों की लेट लतिफी से त्रस्त पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने अपने निजी मद से जर्जर मार्ग की मरम्मति कराया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली व् आसपास के ग्रामीण हलकों के स्कूली बच्चे जो फुसरो स्थित भरतसिंह लार्निंग स्कूल, कार्मेल स्कूल करगली, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन सहित अन्य विद्यालयों तक जर्जर मार्ग से नित्य आवागन करते हैं।
जिन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दामोदर पुल के उत्तरी क्षोर से बालूबंकर मार्ग बिल्कुल जर्जर हो गया है। विवशतापूर्ण स्थिति में इन्हे आवागमन करना पड़ता है।
सीसीएल प्रबंधन एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की आस लगाकर निराश हो चुके इन बच्चों के अभिभावकों ने 22 अगस्त को निजी स्तर पर राशि उगाही कर कीचड़नुमा मार्ग पर रिजेक्ट कोल डाल कर जेसीबी मशीन से उक्त मार्ग को दुरुस्त कराया।
अभिभावकों के अनुसार इसमें कुल आठ हजार की राशि खर्च हुआ है। मार्ग दुरुस्त कराने के दौरान वार्ड सदस्य शिव कुमार चटर्जी, शंकर नायक, प्रताप मिश्रा, बैजनाथ नायक आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, विगत वर्ष इसी स्थल पर बेरमो विधायक मद से मार्ग मरम्मती कार्य कराया गया था।
161 total views, 2 views today