राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल-गोबिंदपुर मार्ग पर स्थित कार्मल स्कूल अंग्रेजी माध्यम में 13 दिसंबर की रात्रि पेरेंट्स नाइट समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के उप महाप्रबंधक बीएम गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात अभिभावकों के सम्मान में छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोस्वामी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। उन्हें सही सीख देना हमारा कर्तव्य है, जो कार्मल विद्यालय बखूबी निभा रहा है। वहीं अन्य अतिथियों ने भी विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर एम मलार एसी ने सभी अतिथियों व अभिभावक गणों का स्वागत किया तथा संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों की सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। इसलिए बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।
प्री-प्राइमरी समन्वयिका सिस्टर नम्रता एसी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने एलकेजी, यूकेजी के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों के सफल रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही विभिन्न क्षेत्र में ज्ञान देने से उनका सर्वांगीण विकास होता है, जो कार्मल विद्यालय अपने प्रारंभ काल से करता रहा है।
विद्यालय प्रबंधिका सिस्टर एम इंटेंट ऐसी ने भी अतिथि, अभिभावकगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं को साधुवाद दिया। मंच संचालन सुरभि राज, इसिता मांझी, ईशा नूरी, उत्कर्ष कुमार, इंजन अली ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कुमार, प्रतिमा ठाकुर, सोमा अरघा बसु, जितेंद्र कुमार सिंह आदि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
78 total views, 1 views today