अभिभावकों की यह ऐतिहासिक जीत है- विधायक
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग डीएवी में फीस वृद्धि मामले में क्षेत्र के विधायक की पहल के बाद मिली जीत को लेकर 15 अप्रैल को अभिभावकों ने विधायक का अभिनंदन किया। यहां विधायक ने कहा कि आंदोलन को लेकर अभिभावकों की यह ऐतिहासिक जीत है।
गोमिया प्रखंड के हद में स्वागं डीएवी स्कूल में फीस वृद्धि एवं री एडमिशन चार्ज लिये जाने को लेकर अभिभावकों द्वारा बीते दिनों आंदोलन किया गया था। इस आंदोलन की जीत पर गोमियां विधायक महतो को अभिभावकों ने 15 अप्रैल को अभिनंदन करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आंदोलन में अभिभावकों के साथ कई जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने इस आंदोलन में अपना सहयोग दिया।
साथ ही उन्होंने सीसीएल के सीएमडी एवं उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की बहुत सी चीजों को सीसीएल के सीएमडी द्वारा मान लिया गया है। सीसीएल प्रबंधन से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो भी त्रुटियां हैं उनमें भी सुधार लाया जाए।
विधायक ने कहा कि पूरे झारखंड के स्कूलों में री एडमिशन लिया जा रहा है। उसे सरकार के संज्ञान में देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी संशय बनी हुई है उसे लेकर फिर से सीसीएल के सीएमडी के साथ वार्ता करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि गोमियां में बन चुके डिग्री कॉलेज इसी सत्र में चालू की जायेगी।
आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि इस आंदोलन को कुछ लोग तोड़ना चाहते थे। वे नहीं चाहते थे कि यह आंदोलन सफल हो। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो घृणित कार्य करने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सावधान रहने की बात कही।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, संदीप स्वर्णकार, मुखिया तारामणि भोक्ता, विनोद विश्वकर्मा, बलराम रजक, समाजसेवी अशोक यादव, विनोद यादव, अजय रंजन, महेंद्र पासवान, बंटी पासवान, प्रकाश गंजू सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
154 total views, 1 views today