बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम जरूरी-विधायक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित कार्मल स्कूल में 16 दिसंबर को वार्षिक अभिभावक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, विशिष्ठ अतिथि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा, बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह थे।
इस अवसर पर समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और विद्यालय समिति के अध्यक्ष तथा प्रिंसिपल ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मुख्य अतिथि विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि बच्चों को सौहार्दपूर्ण वातावरण देने की शुरुआत हमें अपने घर और परिवार से करनी चाहिए और बच्चों को उनके कोमल मन में नैतिक मूल्यों को बिठाने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम बेहद जरूरी है। कहा कि यह समारोह न केवल बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है। हमें एक स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल विश्व समाज के लिए बच्चों को योगदान एवं प्रोत्साहित करते रहने की जरूरत है।
समारोह में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का दिल जीत लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्सुक माता-पिता ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। रंग- बिरंगे परिधानों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रस्तुत शैक्षिक- सांस्कृतिक आइटमों से अपने माता- पिता का दिल जीत लिया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, निवर्तमान वार्ड पार्षद रशिम सिह, ट्रांसपोर्टर मीनू अग्रवाल, पिंटू सिंह, टुलु सिंह, दिलीप सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य उपस्थित थे।
1,813 total views, 1 views today