गोष्ठी में अभिभावकों के समक्ष शैक्षणिक गतिविधियों की सामूहिक प्रस्तुति
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में स्थित सभी प्राथमिक विद्यालयों में 18 मई को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का वृहद आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कक्षा 1, 2 एवं 3 के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी।
आयोजित गोष्ठी के दौरान उपस्थित शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के समक्ष विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की सामूहिक प्रस्तुति की गयी, जिसमें कविता, कहानी, गीत आदि शामिल हैं।
शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना से प्राप्त पत्र एवं विभागीय निर्देश के आलोक में वैशाली जिले में स्थित सभी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1, 2 एवं 3 के छात्रों के अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का वृहद आयोजन किया गया।
अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान राजन कुमार गिरि के द्वारा बताया गया कि अभिभावक – शिक्षक संगोष्टी के वृहद आयोजन के लिए सभी 16 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से इसकी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया था। इसकी समीक्षा जूम मीटिंग के माध्यम से की गयी थी।
संगोष्टी में कक्षा एक में नामांकित छात्रों का पुराने छात्रों द्वारा स्वागत किया गया एवं शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के समक्ष विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां यथा कविता, कहानी, गीत एवं सामूहिक प्रस्तुति की गई।
संगोष्ठी के आयोजन तथा अनुश्रवण हेतु 16 प्रखंडों में समग्र शिक्षा वैशाली के कार्यालय कर्मियों एवं प्रखंड स्थित 16 शिक्षकों का संयुक्त दल का गठन किया गया था। अनुश्रवण दल द्वारा हाजीपुर, भगवानपुर, गोरौल, महुआ, पटेड़ी बेलसर इत्यादी में संगोष्ठी का अनुश्रवण किया गया।
विदित हो कि, संगोष्ठी में आगंनवाड़ी सहायिका एवं सेविकाओं की भी उपस्थित दर्ज की गयी। कई प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा भी अनुश्रवण करते हुए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया गया।
207 total views, 1 views today