एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्रांगण में 20 नवंबर को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावक शिक्षक गोष्ठी में विद्यालय के विकास एवं बच्चों के शिक्षा सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक रंजीत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त गोष्ठी कक्षा आठवीं, नवमी तथा 11वीं के लिए आयोजित किया गया था। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में विशेष रुप से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं नैतिक मूल्यों के संवर्धन पर अभिभावकों तथा शिक्षकों ने एक दूसरे से विचार साझा किया। अभिभावक एवं शिक्षकों ने आपसी संवाद के जरिए यहां के शिक्षा के स्तर को उन्नत, सरल एवं प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि विद्यालय के बच्चे हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है। इन्हें सफल बनाने में शिक्षकों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक सम्मिलित प्रयास होना चाहिए, जिसके दम पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव विद्यमान होता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उन पौधों के समान हैं जिन्हें अनुशासन, उत्तम शिक्षा, संस्कारों, नैतिक मूल्यों तथा प्रेम के जल से सिंचित कर संवर्धित किया जा सकता है।
शिक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि गोष्ठी में अभिभावकों ने भी उत्साह के साथ अपने विचार रखें तथा विद्यालय परिवार को सहयोग करने की सहमति जताई।
अभिभावक शिक्षक गोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक पी के पॉल, एसके झा, एमएन झा, जितेंद्र दुबे, अमित पांडेय, बबलू दसौंधी, रंजीत सिंह, शशि भूषण सिंह, अमित पाल, अमरनाथ यादव आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
167 total views, 1 views today