विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर हाई स्कूल परिसर में आयोजित बैठक में पारा शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो के समर्थन में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों के आवास का घेराव का निर्णय लिया है।
होसिर हाई स्कूल परिसर में 11 जनवरी को संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संकुल अध्यक्ष ओम प्रकाश (OM Prakash) ने किया। इस अवसर पर उपस्थित पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल अध्यक्ष ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से राज्य स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। इस विषय पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से आगामी 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के बेरमो व् रामगढ़ विधायकों के आवास घेराव करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार पर स्थाई वेतनमान लागू करने की वादाखिलाफी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ हीं आगामी 24 जनवरी को मंत्री आवास तथा 10 फरवरी को रांची स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के आवास का घेराव करने की बात कही गयी। बैठक में उपस्थित पारा शिक्षकों ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार बनने से पहले चुनावी मंच से राज्य के पारा शिक्षकों को स्थाई वेतन देने की बात कही गयी थी। सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो जाने के बावजूद अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। पारा शिक्षकों के मांगों के प्रति सोचने की बात कही। अगर सरकार स्थाई वेतनमान लागू नहीं करती है, तो जल्द ही आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
मौके पर पारा शिक्षक रमेश यादव, सचिव चुरामन यादव, कोषाध्यक्ष अजरुदीन अंसारी, सफरूल अंसारी, मनोज यादव, रणविजय दास, जगदीश कुमार, सुबोध कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र राम, रूपलाल कुमार, संगीता देवी, बेला देवी, मेहनाज, रोशन जहां, अनीता देवी, निभा देवी सहित दर्जनों पारा शिक्षक उपस्थित थे।
314 total views, 1 views today