हाथरस कांड के खिलाफ आंखों पर पट्टी और हाथों में बेड़िया पहने पप्पू यादव

सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने देश में बेटियों के उपर हो रही जबर्दस्ती के खिलाफ 3 अक्टूबर (October) को जंजीर व काला कपड़ा पहनकर और आंखों पर पट्टी बांधकर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। यादव ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र के चारों खंबे डरे हुए हैं। उनकी मांग है कि हरेक परिस्थिति में उच्च न्यायालय की निगरानी में हाथरस केस की जांच हो।
यादव ने हाथरस की घटना के लिए योगी सरकार को आड़े हाथों लेने के साथ-साथ बिहार के भभुआ, बक्सर और गया में बेटियों से हुई जबर्दस्ती के मामलों की स्पीडी ट्रायल की मांग की। यादव और उनके समर्थकों ने जुर्म मत करो-जुर्म मत सहो, दलितों पर जुल्म बंद करो और योगी सरकार शर्म करो जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया। जाप अध्यक्ष यादव ने कहा कि जदयू-भाजपा और महागठबंधन को सत्ता की चिंता है, जबकि उनके गठबंधन पीडीए को देश के दलितों और लोकतंत्र बचाने की चिंता है। उन्होंने हाथरस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधर्म का पालन करते हुए यूपी के योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार बलात्कारियों और गुंडों को बचा रही है और उत्तर प्रदेश में दलितों की आजादी छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि हाथरस में हुई वारदात के खिलाफ पूरा देश सड़कों पर है। इस बार यह लड़ाई आर-पार की होगी। पीडीए इसके लिए संघर्ष करता रहेगा। आगामी चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी। महलाओं पर नजर उठाने वालों की जगह जेल में होगी। यादव ने कहा कि बिहार सरकार भी महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल रही है। इस बार के चुनाव के बाद यह कमी हम पूरी करेंगे। हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस करेगी।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *