एसपी सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव से सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने रेलवे फाटक बंद से मुक्ति की गुहार लगायी है। साथ हीं कहा है कि डीसी सर प्लीज टोरी चंदवा में स्वीकृत फ्लाई ओवर ब्रिज जल्द बनवा दिजिए।
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता व् कामता पंचायत के पंसस खान ने 11 अगस्त तो कहा कि फ्लाई ओवर ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा चुका है। जमीन मालिकों को मुआवजा भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही थी। मापी भी हो चुकी है, लेकिन करीब 5 माह से यह कार्य अधर में लटका हुआ है।
रेलवे फाटक बंद रहने से टोरी रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर घंटों जाम में फंसकर मरीज एम्बुलेंस में दम तोड़ रहे हैं। सैंकड़ों पेंशेंट की मौत क्रांसिंग फाटक जाम पर फंसे रहने की कारण हो गई है। फाटक जाम में राहगीर आधे आधे घंटा फंसे रहते हैं।
जाम में हजारों छोटी बड़ी गाड़ियां फंसी रहती है। लाखों लोग दसहकों से जाम से त्राही त्राही कर रहे हैं। जान जोखिम में डालकर आम जनता और स्कूल के सैकड़ो छात्र छात्राएं क्रांसिंग पास करते हैं।
पंसस खान के अनुसार दरअसल हुआ यह कि 11 अगस्त को चंदवा प्रखंड के ग्राम कामता निवासी इस्तेखार खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में काफी कठीनाई हो रही थी। जिसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले जाने के लिए अयुब खान ने सीएचसी प्रभारी डॉ नंदकुमार पांडेय से बात कर तत्काल एम्बुलेंस भेजने का आग्रह किया।
प्रभारी ने तत्काल एम्बुलेंस तो भेजवा दिए, लेकिन अस्पताल से एम्बुलेंस जैसे ही टोरी क्रांसिंग पहुंची आधा घंटा क्रांसिंग फाटक जाम में फंस गया।
इधर परिजन की हालत मिनट दर मिनट बिगड़ रही थी। आधे घंटे के बाद रेलवे क्रांसिंग खुली तब जाकर एम्बुलेंस कामता पेशेंट के घर पहुंची। पेशेंट लेकर एम्बुलेंस अस्पताल जा ही रहे थे कि पुनः टोरी रेलवे क्रॉसिंग फाटक जाम पर पेशेंट लिए 108 एम्बुलेंस आधा घंटा फंस गया। इसके बाद एम्बुलेंस अस्पताल पहुंचा।
एम्बुलेंस में ही सांस समस्या से जूझ रहे मरीज को चिकित्सा प्रभारी डॉ नंदकुमार पांडेय, डॉ तरुण जोश लकड़ा, स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार, पुष्पा देवी की टीम ने जांच किया। उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पेशेंट को रिम्स रांची रेफर कर दिया।
खान ने कहा कि यह तो भगवान का शुक्र था कि पेशेंट अस्पताल तक पहुंच सका। वहीं कई गंभीर पेशेंट तो अस्पताल पहुंच ही नहीं पाते हैं। क्रांसिंग जाम में फंसकर मरीज दम तोड़ देते हैं। खान ने उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम से हजारीबाग, रांची, चतरा, गया, लोहरदगा, गुमला, रायगढ़, मेदिनीनगर, गढ़वा, पटना के लाखों लोग प्रत्येक दिन बुरी तरह प्रभावित होते हैं।
इसलिए इस मामले पर संज्ञान लेकर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाये, ताकि इस फ्लाई ओवर ब्रिज बनने से मरीजों, छात्र छात्राओं समेत लाखों लोगों को जाम से राहत मिल सके।
224 total views, 1 views today