स्थिति सुधार को लेकर उपायुक्त कार्यालय में पंसस अयुब खान ने पत्र सौंपा

चंदवा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ानें, भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता से जुड़ा मामला

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला उपायुक्त कार्यालय में चंदवा प्रखंड के हद में कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने अस्पताल समस्या समाधान को लेकर 29 सितंबर को पत्र सौंपा।

पंसस खान द्वारा सौंपे गये पत्र में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने और चारदिवारी निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की अनदेखी करने की ओर उपायुक्त का ध्यान खींचा है।

सौंपे गए पत्र में पंसस खान ने कहा है कि चंदवा सीएचसी में चिकित्सक व् टेक्निशियन के अभाव में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ब्लड स्टोरेज के लिए मशीन व रूम है, लेकिन ब्लड का रख रखाव नहीं हो रही है। नया एलएडी टीवी अस्पताल में लगी हुई है, लेकिन चालू हालत में नहीं है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि उक्त अस्पताल में शव गृह और मोक्ष वाहन नहीं होने से आसपास के रहिवासियों को काफी परेशानी होती है। मेन गेट पर और अस्पताल भवन में अस्पताल का इंडिकेट डीजीटल बोर्ड नहीं है। इससे सड़क से गुजरने वाले को पता ही नहीं चलता है कि यहां अस्पताल भी है।

उन्होंने कहा है कि उक्त हॉस्पिटल में चिकित्सकों की सात पद स्वीकृत हैं। यहां चार चिकित्सक की पोस्टिंग है। इसमें भी एक डॉक्टर लातेहार सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति में हैं। यह प्रखंड दुर्घटना जोन में आता है। यह अस्पताल पहले से ही चिकित्सक की कमी झेल रही है। चिकित्सकों की कमी पूरी हो नहीं रही है। दुसरी तरफ यहां के चिकित्सक को लातेहार सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति किया जाना न्यायोचित नहीं है।

पत्र में पंसस खान ने कहा है कि उक्त अस्पताल में भवन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में बंगला ईटा और दस एमएम की छड़ का उपयोग किया जा रहा है। बालु में कम मात्रा में सिमेंट मिलाया जा रहा है। अभियंता की गैर मौजूदगी में जैसे तैसे मजदूर काम कर रहे हैं। कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।

पत्र में मांग की गयी है कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज खोला जाय। शव गृह के लिए कमरा का आवंटन किया जाय। अस्पताल को मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया जाय। चिकित्सकों की कमी दूर किया जाय। अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन चालू किया जाय।अस्पताल का इंडिकेट डीजीटल बोर्ड लगाया जाय। अस्पताल में भवन विभाग से हो रहे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराए जाने की मांग की गई है।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *