एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने ग्रामीणों की शिकायत पर लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत क्षेत्र में 10 सितंबर को हर घर नल जल योजना का जायजा लिया।
पंसस खान ने कामता पंचायत के हिसरी, अखरा टोला, पाहन टोली, कुयाम टोला, सुयापतरा टोला का दौरा किया। साथ हीं हर घर नल जल योजना के कार्यों का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार पंसस को ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना अधूरे पड़े हैं। हर घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए टोलों में बोरिग कराई गई है।
टावर खड़ा कर टंकी लगा दी गई। साथ हीं पाईप भी बिछाया गया है।
पंसस खान ने निरिक्षण के क्रम में बताया कि संवेदकों की मनमानी के कारण योजना अभी तक अपूर्ण है। उन्होंने बताया कि दो महीना पहले हर घर तक नल जल योजना का बिछाए गए पाइप में जगह जगह लिकेज होने पर बाहर का दुषित पानी पाईप में घुसकर घरों में पहुंचेगा जिसको पीने से रहिवासी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पाहन टोला की टंकी में लिकेज है। यहां दिन भर टंकी से पानी लिकेज होकर थोड़ा थोड़ा बेकार बह रहा है। पानी से टंकी भर ही नहीं रहा है। इसके कारण घरों तक पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है।
खान ने बताया कि ग्रामीण रहिवासी सकेंन्द्र गंझु, कार्तिक उरांव, भोंदो उरांव, अलेक्स टोपनो, सारुन नायक, सुधन उरांव, महेश उरांव, जोखन उरांव, पाहन टोली में राजेंद्र लोहार, लालु गंझु, सुनील गंझु, बंधन भुइंया को अबतक कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि टंकी पाईप मे लिकेज होने और कनेक्शन अधूरा रहने से ग्रामीण काफी परेशान हैं।
हर घर नल जल योजना के तहत हुए अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार को फोन पर जानकारी देते हुए अधुरे कार्य को पूरा कराने का आग्रह किया। इसपर सहायक अभियंता ने कार्य को पुरा करने का आश्वासन पंसस खान को दिया है।
118 total views, 1 views today