योजनाओं की गति धीमी के कारण कई टोलों में नहीं हो सकी है बोरिंग-अयुब खान
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के ग्राम चटुआग, परहैया टोला, पहना पानी गांव का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने दौरा किया। ग्रामीणों से मिलकर उनसे हर घर नल जल योजना की उन्होंने
जानकारी ली।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण रहिवासी बुधराम बारला, फुलदेव परहैया, दसवा परहैया, बेने मुंडा, सनीका मुंडा, एतवा मुंडा, बोने मुंडा, गोमियां मुंडा, अभिराम बारला, माईकल हंस, अजीत टोपनो, गबरेल बरजो ने बताया कि पहना पानी, परहैया टोला, अठूला, टिमकी टोला, लोहराई टोला, स्कूल टोला में इस योजना के तहत अबतक बोरिंग नहीं की गई है।
बताया गया कि इन टोलों में बोरिंग के लिए कहे जाने पर आना कानी की जा रही है। जिससे इन टोलों में पेयजल की गंभीर समस्या है। कई ग्रामीण चुआंड़ी नदी नाला का दुषित जल का सेवन कर अपनी प्यास बुझाते हैं। पानी के अभाव में कई परिवार प्रतिदिन स्नान भी नहीं कर पाते हैं।
पंसस खान ने कहा कि नल जल योजना की ठिकेदार की मनमानीपूर्ण रवैया के कारण इस इलाके में यह योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। इस योजना का लाभ सभी घरों के परिवारों को मिले इसके लिए सरकारी मुलाजिम की ओर से कोई निगरानी नहीं है। पंसस खान ने जिला उपायुक्त से जल जीवन मिशन योजना कार्य को तेज करते हुए सभी टोलों में जल्द से जल्द नल जल योजना के तहत बोरिंग करवाने की मांग की है।
121 total views, 1 views today