आश्वासन के अनुसार कार्रवाई नहीं होने पर पुनः होगा आंदोलन-अयुब खान
एस. पी. सक्सेना/चंलातेहार (झारखंड)। लातेहार के एसडीएम के आश्वासन के बाद चंड़वा के टोरी में रेलवे फ्लाई ओभर बृज बनाने की मांग पर कफन सत्याग्रह कर रहे आंदोलनकारियों ने 31 अक्टूबर की संध्या आंदोलन खत्म कर दी।
जानकारी के अनुसार लातेहार के एसडीएम मो. परवेज आलम ने कफन सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारीयों से वार्ता की। एसडीएम के आश्वासन पर टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज और स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर चल रहे कफन सत्याग्रह आंदोलन खत्म हो गया।
वार्ता के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक, प्रभारी थाना प्रभारी शुभम कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, पुलिस पदाधिकारी जमील अंसारी, स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीलिमा कुमारी, डॉ मनोज कुमार, आदि।
डॉ प्रकाश बड़ाईक, डॉ तरूण जोश लकड़ा, कफन सत्याग्रह आंदोलनकारियों की ओर से कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पचु गंझु, रसीद मियां, ललन राम, साजीद खान शामिल थे।
इससे पूर्व आंदोलन स्थल पर डॉ तरुण जोश लकड़ा, अस्पताल कर्मी मनीष कुमार ने अयुब खान का रक्तचाप जांच की, जिसमें उनका बीपी बढ़ा हुआ पाया गया। एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ, सीओ, प्रभारी थाना प्रभारी ने खान को एम्बुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में भी वे कफन सत्याग्रह चलाया।
इस अवसर पर कफ़न सत्याग्रह आंदोलनकारी खान ने कहा कि एसडीएम के आश्वासन के अनुसार कार्रवाई नहीं हुई तो दिसम्बर माह में पुनः आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रासिंग जाम और स्टेशन आवागमन की समस्या किसी को दिखाई नहीं दे रही है।, दो वर्ष पहले ही फ्लाई ओवर ब्रिज की मंजूरी मिल चुकी है।
इसका शिलान्यास भी 03 अप्रैल 2021 को किया जा चुका है, लेकिन नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग ने कई बहाने बनाकर जान बूझकर इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। वहीं फुट ओवरब्रिज की मंजूरी रेलवे ने एक वर्ष पहले दे दी है, लेकिन रेलवे की उदासीनता के कारण फुट ओवरब्रिज का निर्माण अबतक शुरू नहीं हो पाया है।
पंसस खान के अनुसार नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग की अधिकारीयों के घोर उदासीन रवैए के कारण आंदोलनकारियों को कफन से लिपटना पड़ रहा है। कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारी बेलगाम हैं।उनपर किसी का जोर नहीं चल पा रहा है। एसडीएम ने यह आश्वासन दिया है कि टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जो भी आवश्यक कदम होगा उसे उठाया जाएगा।
साथ ही नेशनल हाईवे (एनएच) के अधिकारियों के साथ शीघ्र ही बैठक कराई जाएगी। स्टेशन अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि बिरला साइडिंग का बॉक्साइट का रेल मालगाड़ी का रैक काटकर लोडिंग कराया जाएगा। फुट ओवरब्रिज बनने तक छात्र छात्राओं को स्टेशन से पास करने में परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, डीसी लातेहार के पदनाम ज्ञापन बीडीओ विजय कुमार को और रेल मंत्रालय भारत सरकार के नाम पत्र स्टेशन अधीक्षक टोरी को सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में टोरी जंक्शन, एनएच 99 न्यु 22 पर तत्काल फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने, टोरी स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने, आरओबी और फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने में दो वर्ष से अधिक समय का विलंब करने वाले नेशनल हाईवे (एनएच) के अधिकारीयों पर शख्त कार्रवाई की मांग शामिल है।
कफन सत्याग्रह में पंसस अयुब खान, माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, आशा देवी, ग्राम प्रधान पचु गंझु, रसीद मियां, बैजनाथ ठाकुर, साजीद ख़ान, द्वारीका ठाकुर, सोभन उरांव, सुलेंद्र गंझु, हसीब खान, हनुक लकड़ा, ललन राम, सनिका मुंडा, पैतू गझु, इदुल खान, संजय राम, बुटन गंझु, प्रेम उरांव, मनु उरांव, मो. इम्तियाज, लहुल खान, गोपी गंझू, गुजरा गंझू, बुटन गंझू, मुन्ना गंझू, राजु साव, सईद खान, सहजीवन भोगता, संजय गंझु, सुधन गंझु समेत कई शामिल थे।
.
189 total views, 1 views today