फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पंसस का प्रखंड कार्यालय पर धरना

एसडीएम से आश्वासन के बाद पंसस अयुब खान ने किया धरना समाप्त

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। यथासीघ्र फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण को लेकर पंचायत समिति सदस्य ने 31 जनवरी को लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया।

चंदवा एसडीएम शेखर कुमार से दुरभाष पर वार्ता होने, उनके द्वारा और प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार की ओर से धरना खत्म करने के आग्रह के बाद टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना में बैठे पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने धरना देर शाम खत्म कर दिया।

जानकारी के अनुसार धरना पर बैठे कामता पंचायत के पंसस अयुब खान की रक्तचाप बढ़ने की सुचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकुमार पांडेय, स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार, धनेश्वर प्रसाद की टीम ने खान की स्वास्थ्य जांच की। जांच में रक्त चाप (बीपी) 180/110 पाया गया।

चिकित्सकों की टीम ने उन्हें आवश्यक दवा दी। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने दुरभाष पर अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार से पंसस अयुब खान को वार्ता कराया।

वार्ता के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि टोरी चंदवा में एनएच 99 अब 22 में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए अधिग्रहीत भूमि का दर निर्धारण करने हेतु प्रमंडलीय आयुक्त को पत्राचार अभिलेख भेजा गया है। दर निर्धारण का अनुमोदन उनसे मिलते ही टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य मे गति आ जाएगी इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि एनएच चाहे तो स्टेशन के उत्तर दिशा हरैया मोड़ की तरफ काम शुरू कर सकता है, लेकिन काम नहीं हो रहा है तो एनएच के पदाधिकारी ही जानें। दर का अनुमोदन प्रमंडलीय आयुक्त से मिलते ही कार्य में तेजी आ जाएगी।

पंसस अयुब खान ने एसडीएम को बताया कि टोरी रेलवे लाईन व्यस्त रहने के कारण इस रुट पर लगातार एक्सप्रेस, मालगाड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है। इसके कारण क्रॉसिंग फाटक यहां हमेशा जाम रहता है। लाखों राहगीर जाम से प्रत्येक दिन त्रस्त हैं। राहगीर इस जाम से त्राहिमाम कर रहे हैं। गंभीर अवस्था में बिमार मरीज आधे आधे घंटा जाम में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं।

खान ने कहा कि यदि फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो अपने क्षेत्र में सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

उन्होंने इस धरना के माध्यम से फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से की है।

गौरतलब हो कि, पंचायत समिति की बैठक चंदवा प्रखंड कार्यालय के सभागार में चल थी। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार से पूछा कि टोरी जंक्शन चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कब से शुरू होगा। इसपर बीडीओ की ओर से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर वे बैठक से उठकर बाहर निकल मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए थे।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकुमार पांडेय, कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव, प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, ब्लॉक को-ऑडिनेटर कुश ध्वज, अंचल कर्मी शुशील कुमार, अस्पताल कर्मी मनीष कुमार, धनेश्वर प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारीका ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।

 170 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *