एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्षेत्र में जल समस्या को लेकर कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने 20 मार्च को बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) से भेंट की। पंसस ने इससे संबंधित ज्ञापन डीडीसी को सौंपा।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में कथारा पंचायत के पंचायत समिति समिति सदस्या निभा देवी ने बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तिश्री से भेंट कर क्षेत्र में जल समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा। डीडीसी को सौंपे गये ज्ञापन में पंसस ने कहा है कि कथारा पंचायत क्षेत्र में 10 हजार से अधिक आबादी निवास करती है, जिसमें अधिकांश रहिवासी ग्रामीण हलकों में रहते हैं।
जिन्हें वर्षों से जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पीएचडी विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए यहां बनाए गए जल मीनार तथा जलापूर्ति व्यवस्था महज दिखावा मात्र है।
पंसस के पत्र के आलोक में डीडीसी ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today