धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बेड़ाहरियारा पंचायत के ग्राम रमुआँ में बेड़ाहरियारा पंचायत समिति सदस्य कल्पना देवी ने पीएम आवास का उद्घघाटन कर लाभुक को गृह प्रवेश करायी। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार पंसस ने 17 नवंबर को रमुआँ निवासी लाभुक सीता देवी के प्रधानमंत्री आवास का विधिवत पूजा अर्चना कर, फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश के दौरान चर्चा में पंसस कल्पना देवी ने कहा कि पीएम आवास योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गरीब को पक्के मकान मिले जिसके लिए वो दिन रात मेहनत कर रहे है।
परिणाम स्वरूप आज लगभग सभी को प्रायः पक्के मकान सरकार के द्वारा बनाए जा रहे है। जो बाकी है उनको भी जल्द-जल्द मकान मिलेगा ये मेरा पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जिन गरीब जनता का अपना घर नही होता वही इस दर्द को समझ सकता है।
गरीबों को घर मिलने के बाद उनके चेहरे पर आई खुशी को समझा जा सकता है। आज मुझे इस बात की खुशी हैकि, मैं भी किसी की खुशी में शरीक होकर उसकी खुशी महसूस करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
253 total views, 1 views today