एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत स्थित ग्राम भुसाढ में वन परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे दो बांध निर्माण का 8 फरवरी को पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने निरीक्षण किया।
इस अवसर पर पंसस खान ने कहा कि वन विभाग जेसीबी मशीन से बांध खोदकर श्रमिकों का हक मार रही है। उन्होंने कहा कि एक बांध जो ग्राम भुसाढ के टोला पकरदाहा में है उसकी निर्माण का कार्य मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीन से कराया गया है।
दुसरे बांध भुसाढ के रेलवे लाईन की पोल संख्या पांच के समीप बांध निर्माण की कार्य शुरू की गई है, इसमें भी जेसीबी मशीन से कार्य हो रहा है। खान ने कहा कि वन विभाग द्वारा कराए जा रहे बांध निर्माण कार्य मे नियमों की घोर अंदेखी की जा रही है।
विभाग द्वारा दोनों बांध की कार्यस्थल पर सूचना पट भी नहीं लगाया गया है। इससे ग्रामीण रहिवासियो को तालाब की लागत, कौन सा योजना का कार्य है और बांध की लंबाई चौड़ाई एवं गहराई कितनी है, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
पंसस अयुब खान ने कहा कि एक तरफ रोजगार के लिए श्रमिक दुसरे प्रदेशों में पलायण करने रहे हैं, रोजगार के अभाव में रोजी रोटी का संकट खड़ा हैं। दुसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी के सह पर मिट्टी की खोदाई में भी जेसीबी मशीन का प्रयोग बेखौफ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बांध के निर्माण मे वन विभाग ने मोटे मोटे किमती सखुए का पेंड़ काटकर उसे तहस नहस कर दिया है।
पकरदाहा में कराए गए बांध निर्माण कार्यस्थल पर वन परिक्षेत्र के जंगल से पत्थर गिराय गया। बांध मे उपयोग करने के लिए। बांध निर्माण कार्य मे नियमों को तार तार कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बांध का निर्माण गांव के मजदूर भी कर सकते थे, लेकिन विभाग ने जेसीबी मशीन से खोदाई करवा दिया। मजदूरों से काम न कराकर जेसीबी मशीन से बांध की खोदाई करवाने वाले वन विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई करने और बांध का निर्माण श्रमिकों से कराने की मांग पंसस ने की है। मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, द्वारीका ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, अनोद उरांव आदि शामिल थे।
138 total views, 2 views today