एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा पंचायत के चार नंबर पूजा कमिटी को स्थानीय पंचायत समिति सदस्या निभा देवी द्वारा 22 अक्टूबर को डस्टबिन बॉक्स दिया गया। पंसस ने सीसीएल सीएसआर द्वारा प्रदत्त डस्टबिन का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार दो डस्टबिन बॉक्स पंचायत समिति सदस्य ने कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा मंदिर कमेटी को दी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य निभा देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात प्रसाद पात्र दोना यत्र तत्र फेंक दिया जाता है, जिससे आसपास गंदगी फैलने की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा उनके पंचायत को जगह-जगह डस्टबिन लगाने के लिए दिया गया है। इसी के तहत उन्होंने 22 अक्टूबर को कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप परिसर में दो डस्टबिन पूजा कमेटी को दिया, ताकि कमेटी द्वारा जहां जरूरत पड़े वहां उक्त डस्टबिन को लगाकर स्वच्छता अभियान में सहायक बनें।
इस अवसर पर पूजा कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य निभा देवी द्वारा इस ओर ध्यान देना काफी सराहनीय व स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्यों में जिस तरह पंचायत समिति सदस्य अग्रणी भूमिका का निर्वाह करती है अन्य जन प्रतिनिधियों को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
मौके पर पंचायत समिति तथा पूजा कमेटी सचिव के अलावा प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल,अजिताभ कुमार शाही, डॉक्टर सर्जन चौधरी, देवाशीष आस सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
150 total views, 1 views today