धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में बीते 17 जून को छात्र-छात्राओं के बीच कोरोना काल में बंद विद्यालय सत्र 2020-21एवं 2021-22 प्रतिपूर्ति भत्ता मध्यान भोजन राशि का वितरण किया गया।
पंचायत के पंचायत समिति सदस्या मुलिया देवी एवं पूर्व उप मुखिया लखन महतो की धर्म पत्नी के हाथों विधिवत प्रतिपूर्ति भत्ता राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पंसस मुलिया देवी तथा उनके पति पूर्व उप मुखिया लखन महतो ने कहा कि कोरोना काल में बंद विद्यालय संबंधित छात्र छात्राओं के प्रतिपूर्ति भत्ता भोजन राशि सरकार के द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही है।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों से कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षा के लिए एक कदम आगे रहिए। शिक्षा दिलाने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। इससे पहले वे इस विद्यालय में अध्यक्ष पद पर रहकर बच्चों को अपने स्तर से सेवाएं दे चुके हैं। अब ग्रामीणों द्वारा चुने गए उनकी धर्मपत्नी पंचायत समिति सदस्य पद में रहकर बच्चों के सहयोग के लिए हर संभव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव एवं प्रधानाध्यापक प्रदीप राम, लक्की कुमार, कयूम अंसारी, विनय बर्णवाल, मानिकचंद दास, रोहित लाल महतो, धनेश्वर महतो, संतोष रजक सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
371 total views, 1 views today