विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने पंचायती राज मंत्री से एंबुलेंस की मांग की है। एम्बुलेंस की मांग को लेकर पंसस ने मंत्री को ट्वीट किया है।
इस संबंध में गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सैफ अली ने 26 अक्टूबर को जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कहीं न कहीं पिछड़े हुए हैं। शहरी क्षेत्र हो या सुदूरवर्ती।
आज के इस आधुनिक युग में मरीज को स्वास्थ्य केंद्र में अपने इलाज के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कहा कि कभी-कभी तो ऐसा होता कि मरीज अस्पताल तक पहुंच नहीं पाते और साधन के अभाव में रास्ते में उनकी मौत हो जाती है। क्योंकि उनका सही समय पर समुचित इलाज नहीं हो पाता है।
पंसस अली ने बताया कि वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को एम्बुलेंस के अभाव में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण एवं मरीज की हालत को समझते हुए उन्होंने झारखंड के पंचायती राज मंत्री को ट्वीट कर हर पंचायत में एक एंबुलेंस देने की मांग की है, ताकि रहिवासियों की जान बच सके।
175 total views, 1 views today