एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड कामता पंचायत के ग्राम चटुआग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटुआग और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परहैया टोला में स्कुली बच्चों के बीच 29 नवंबर को सामग्री का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, शिक्षक अबरार अहमद, शिक्षिका रुपाली सुमन, अजीत कुमार सिंह ने स्वेटर, ड्रेस, जूता तथा मोजा का वितरण किया। बच्चे स्वेटर पाकर काफी खुश दिखे। बच्चों को स्वेटर मिलने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बच्चों को स्वेटर देते हुए कहा कि उनके पास केवल पढ़ाई और खेलने का काम है। खूब पढ़े और खेलें। उनकी हर समस्या का समाधान सरकार कर रही है। कहा कि स्कूलों में सरकार नि: शुल्क स्वेटर, ड्रेस, जूता, मोजा तथा पुस्तक दे रही है। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनको नाश्ता व भोजन भी स्कूल में दिया जा रहा है।
सरकार बच्चों को लगातार बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है।
बताया कि कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को उनके बैंक खाते में सरकार राशि भेज रही है। जबतक आप नए स्वेटर नहीं ले पा रहे हैं तबतक घर में जो भी स्वेटर है उसे पहनकर स्कूल आएं, ताकि आप ठंड से बच सकें।
बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चटुआग में 45 तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परहैया टोला में 08 बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया है। मौके पर परहैया टोला स्कूल के अध्यक्ष बोने तोपनो, रसोईया रुबी देवी, राजकुमार गंझु, चटुआग के संयोजिका हिरामनी देवी आदि उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today