स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए आए ग्रामीणों को गुड़ चना उपलब्ध कराया जाय
लाईफ लाईन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर का पंसस व् सांसद प्रतिनिधि ने किया निरिक्षण
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 231वां इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट द्वारा चलाए जा रहे नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का बीते 20 मई को पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने निरीक्षण किया।
भ्रमण के क्रम में बंधन राम गांव ललमटिया गारू, बिगन राम ललमटिया, वंसराज सिंह बारेसाढ़ ने बताया कि हम लोग सुबह आठ बजे घर से नास्ता खाकर निकले हैं। दिन भर खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला है। सभी भुखा है। उन्होंने कहा कि बृद्ध हूँ इसलिए भूखा नहीं रहा जाता है। यह स्वास्थ्य शिविर चार जून तक चलेगी।
इस अवसर पर पंसस खान ने कहा कि जिले में कई कोल कंपनी, हिंडाल्को कंपनी, सीसीएल, हिंडाल्को की बॉक्साईड कंपनी कार्य कर प्रत्येक दिन लाखों की कमाई कर रही है। ये आमजन की तरक्की खुशहाली की बात करती है। इनके रहते सीएचसी में चल रहे इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाईफ लाईन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर में आने वाले ग्रामीण भुखा रह जा रहे हैं।
इस समय यहां भीषण गर्मी व् लूं चल रहा है। ग्रामीण सुबह घर से नास्ता कर निकलते हैं। शिविर में पहुंचने के बाद टोकन लेते हैं, फिर टोकन आधार का रजिस्ट्रेशन कराते हैं। उसके बाद जांच में जाते हैं। इस पुरी प्रक्रिया में दो से तीन घंटे लग जाते हैं। इस भीषण गर्मी में ग्रामीण भूख से परेशान रहते हैं।
लाईफ लाईन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर में जांच के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भूख से बचाने के लिए उन्हें गुड़ चना की अति आवश्यकता है।पंसस व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव से उक्त शिविर में जांच के लिए आए ग्रामीणों को गुड़ चना उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
131 total views, 2 views today