दोनों पक्षों द्वारा थाना में दिया गया परस्पर विरोध में आवेदन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड का कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य द्वारा पंचायत के मुखिया के पति और उसके परिवार जनों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
मारपीट की घटना में पंसस का पुत्र गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वही मुखिया पति द्वारा उक्त मारपीट की घटना को बेबुनियाद की बात कहा जा रहा हैं। जबकि कथारा ओपी प्रभारी ने मामले की जांच की बात कही। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना में परस्पर विरोधी आवेदन दिया गया है।
घटना के संबंध में कथारा पंचायत के पंसस निभा देवी ने बताया कि सीसीएल के कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा 29 दिसंबर की दोपहर लगभग 12:30 बजे सेनेटरी पैड बनाने का मशीन दिया गया, जिसे पंचायत क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के सामुदायिक भवन में उनके द्वारा रखकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ताला लगाया जा रहा था, इस बीच पंचायत के मुखिया पूनम देवी के पति सत्येंद्र कुमार दास उक्त मशीन को अपना कब्जा में करने का नियत से मुझसे उलझ गए तथा मुझे धक्का देकर गिरा दिया।
बचाने आए मेरे पति सर्जन चौधरी के साथ भी मुखिया पति सत्येंद्र कुमार दास ने मारपीट करने लगा। तभी सत्येंद्र दास के भाई टुनटुन, कंचन, भतीजा बिट्टू और अन्य चार, पांच मुखिया समर्थक आकर मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे।
पंसस ने बतायी कि जब मेरा पुत्र सौरभ अपने पिता को बचाने आया, इस बीच बिट्टू तथा कंचन ने मिलकर मेरे पुत्र को नीचे पटक कर जान से मारने की नियत गला दबाने लगा। पंसस के अनुसार उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर किसी तरह उसके पुत्र का जान बच सका। इस दौरान आरोपियों ने उसके पुत्र के दाहिने आंख व् माथा में गंभीर चोट पहुंचाई। साथ ही इस घटना में उसके दाएं पैर के घुटने में भी चोट लगी है।
पंसस के अनुसार घायल पुत्र व् पति को लेकर कथारा ओपी पहुंचने पर ओपी के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में उसके पुत्र का इलाज चल रहा है। पंसस निभा देवी के अनुसार मारपीट व धक्का मुक्की के दौरान उसके दाएं कान के सोने की बाली छीन लिया गया।
साथ ही उसके बाएं हांथ की उंगलियों को चोटिल कर दिया गया। पंसस ने बताया कि इस घटना को लेकर उनके द्वारा कथारा ओपी में आवेदन दिया गया है, जिसमें उक्त घटना का जिक्र करते हुए भविष्य में भी मुखिया पति द्वारा इस प्रकार की घटना की संभावना व्यक्त की गयी है।
वहीं दूसरे पक्ष मुखिया पूनम देवी के पति सत्येंद्र कुमार दास से पूछे जाने पर उसने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए आरोप को बेवुनियाद बताया गया तथा कहा गया कि पंसस तथा उसके पति द्वारा उसे जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।
मुखिया पति के अनुसार उसके द्वारा भी पंसस निभा देवी, उसके पति सर्जन चौधरी तथा उसके पुत्र सौरभ के द्वारा मारपीट किए जाने से संबंधित आवेदन कथारा ओपी को देने के बाद संध्या मारपीट की घटना के कारण उसके सीने में चोट से हो रहे दर्द के कारण वह कथारा अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।
वही इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष के द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है ।घटना की सूचना पंसस द्वारा गोमियां बीडीओ को दे दी गई है।
635 total views, 1 views today