प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के साड़म पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विष्णुलाल सिंह ने बोकारो डीसी को पत्र लिखकर गोमियां अंचल के साड़म और होसिर बाजार हाट को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
पंसस ने पत्र में कहा है कि गोमियां अंचल के मौजा होसिर खाता नंबर 458, प्लॉट नंबर 4711, रकबा 1.65 डिसमिल (एक एकड़ पैसठ डिसमिल) एवं मौजा साड़म खाता नं0 348, प्लॉट नं0 3506, रकबा 35 डी. तथा खाता नं0 349, प्लॉट नं0 3505, रकबा 86 डी० की जमीन जो सरकारी बाजार के लिए चिन्हित है, स्थानीय रहिवासियों द्वारा अतिक्रमित कर ली गई है।
इसके कारण हाट बाजार का संचालन कई वर्षों से बंद है। जिससे सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। कुछ वर्ष पूर्व, मौजा होसिर के खाता नं0 458 के मामले में अंचल कार्यालय द्वारा 22 फरवरी 2022 को अतिवाद संख्या 06/2021-22 के अंतर्गत नोटिस जारी की गई थी, परंतु अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
कहा गया कि मौजा होसिर के खाता नं0 581,प्लॉट नं0 4933, रकबा 13 डी०, किस्म केशर हिन्द पर से अतिक्रमण हटाया गया था। वर्तमान में फिर से इस भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। मौजा होसिर के खाता नं0 458 और प्लॉट नं0 4711 जो सर्वे खतियान में पेठियाटांड़ के रूप में दर्ज है। जहां प्रत्येक बुधवार को हाट बाजार का आयोजन होता था।
इसी प्रकार मौजा साड़म के खाता नं0 348 और 349 के प्लॉट जो पेठियाटांड के रूप में सर्वे खतियान में दर्ज हैं, वहां प्रत्येक रविवार को हाट लगता था। यह बाजार प्रारंभ से ही तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर के अधीन संचालित होता था।
उन्होंने मांग की है कि उक्त भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने और पुनः हाट बाजार को चालू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी राजस्व की हानि रोकी जा सके और स्थानीय जनता को उनके पारंपरिक हाट बाजार की सुविधा वापस मिल सके।
208 total views, 1 views today