रास्ता में गड्ढा खोदे जाने से छात्र छात्राओं तथा ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के टोरी – महुआमिलान के बीच दुर्घटना स्थल का पंचायत समिति सदस्य ने 29 जनवरी को दौरा किया।
ज्ञात हो कि बीते 28 जनवरी को कामता पंचायत के भंडारगढ़ा रेल मार्ग पर पोल संख्या 182/29 व 182/28 के बीच रेलवे लाईन पार कर रहे बाइक व पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई दुर्घटना में बाइक चालक बाल बाल बच गया था। उक्त स्थल का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने दौरा किया।
दौरा के क्रम में ग्रामीणों ने पंसस खान को बताया कि एक बाईक सवार लोहा का स्क्रैप लेकर रेल लाईन पार कर रहा था। वह पास नहीं कर पाया और स्क्रैप समेत उसकी मोटरसाइकिल लाईन पर ही फंस गई। इसी बीच पैसेंजर ट्रेन सामने आ गई।
बाईक सवार तो भाग गया, लेकिन बाइक पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई, इससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। बाइक टकराने से पैसेंजर ट्रेन में तकनीकी खराबी आ गई। स्थल पर ही पैसेंजर ट्रेन कुछ देर खड़ी रही। इस क्रम में भंडारगढ़ा के ग्रामीणों ने रेलवे पदाधिकारियों की सहायता की।
पंसस खान ने बताया कि घटना के बाद पुर्वजों के समय से भंडारगढ़ा गांव से शहर आने जाने वाले रास्ते पर रेल लाईन बिछा दिया गया। गांव से निकलने कर शहर आने जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता है। रेलवे लाईन के दक्षिण में रास्ते पर रेलवे विभाग ने गड्ढा खोद दिया है।
खान ने बताया कि गड्ढे कर दिए जाने से गांव से शहर स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं समेत मरमर, तिलैयादामर, लोहसींगना, तुरीसोत, फूलटांड़,, रक्सी, पिपराही, महुआमिलान, भंडारगढ़ा के ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि इस रास्ते में पैदल चलने वालों को परेशानी नहीं है, लेकिन ग्रामीणों को मोटरसाइकिल पास करने में काफी दिक्कत हो रही है। कहा गया कि दुर्घटना न हो, इससे बचाव के लिए रेलवे विभाग का प्रयास गलत नहीं है। लेकिन, जबतक ग्रामीणों को ब्रिज की सुविधा नहीं मिल जाती। तबतक ग्रामीणों की आवागमन का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
खान ने कहा कि यदि रेलवे विभाग इस रास्ता को बंद कर देती है तो बेटियां कैसे पढ़ेंगी और आगे कैसे बढ़ेगी। उक्त रास्ता बंद होने से गांव की कई बेटियों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ साथ पढ़ाई ही बंद हो जाएगी।
पंसस अयुब खान ने ग्रामीणों से कहा कि मालगाड़ी ट्रेन और एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन को दोनों तरफ देखकर सुरक्षित होकर रेल लाइन पास करें। खान ने इस रास्ते पर जल्द से जल्द ब्रिज का निर्माण कराने की मांग रेल मंत्री, जीएम हाजीपुर, डीआरएम धनबाद से किया है।
पंसस खान के दौरा के क्रम में गुजर गंझु, गोपी गंझु, रविशंकर गंझु, दिनेश गंझु, सुरज गंझु, संतु गंझु, प्रदीप उरांव, राजू साव, बुटन गंझु, किशोर गंझु, सनजीवन गंझु, मंटु भोगता, ललन गंझु, बैजनाथ उरांव, बिनू गंझु, जगरनाथ गंझु, लालमोहन गंझु, रावन गंझु, रमेश गंझु, पुतूल गंझु, भीखू गंझु, अशोक कुमार, अमन गंझु, सुरेन्द्र प्रजापति, प्रियंका कुमारी, प्रियांसू कुमारी, संजीत कुमार समेत दर्जनों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
139 total views, 1 views today