प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में तेनुघाट तीन नंबर से सटे सरहचिया पंचायत में 10 नवंबर को जंगली हाथियों का झुंड सुबह से मंडरा रहे हैं। राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह से किसी को कोई क्षति नही पहुंचाया है।
बताया जाता है कि हाथियों के आने के बाद से ग्रामीणों में प्रयाप्त भय का माहौल बना हुआ है। उक्त बातो की जानकारी तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने दी।
ओपी प्रभारी ने बताया कि शाम के बाद अंधेरे होने पर जंगली हाथियों का समूह घरवाटांड पंचायत के पिपराडीह के पास नजर आ रहा है। जिससे गाँव वालों में दहशत बना हुआ है। मगर पुलिस प्रशासन और फॉरेस्ट के पदाधिकारी हाथी को भगाने में लगे हुए हैं।
प्रशासन (Administration) गाँव वालों को घर से निकलने से मना किया है। और कहा गया है कि अपने घर से बाहर नहीं निकले। वही तेनुघाट और सरसिया उल गड्ढा और आसपास के गांव में भी रहिवासियों में दहशत व्याप्त है। उन्हें भी डर है कि कभी भी हाथी यहां आ सकता है।
हाथी को भगाने के लिए मशाल जलाया जा रहा है, और पटाखे फोड़े जा रहे हैं, ताकि रहिवासी हाथियों से बच सके। इस घटना पर वन विभाग के कई अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया भी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने रहिवासियों से रात्रि में अपने घरों से नही निकलने की अपील भी कर रहे है।
247 total views, 1 views today