प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। भाकपा माओवादियों की लगातार दूसरे दिन भी धमक से बोकारो जिला के हद में गोमियां के ग्रामीण इलाके में दहशत देखा जाने लगा है। माओवादियों ने सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में कई जगहों में दूसरे दिन भी पोस्टर चिपकाया।
ज्ञात हो कि, बोकारो जिला के हद में बीते 18 सितंबर के बाद एकबार फिर 19 सितंबर की रात्रि चतरो चट्टी, चुट्टे, सेवई, कुरकनालो सुदूरवर्ती क्षेत्र सहित आईईएल में नक्सलियों की इलाके में धमक सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां-विष्णुगढ़ मुख्य पथ के बीच कर्माटांड़ स्थित पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर भाकपा माओवादियों द्वारा मुख्य सड़क पर पोस्टर लगाया गया। पोस्टर लगाए जाने की सूचना मिलते ही आईईएल थाना पुलिस उक्त स्थान पर पहुंचकर पोस्टर को अपने कब्जे में लिया और थाने लेकर चली गई।
थाना प्रभारी अभिषेक महतो मामले की पड़ताल में जुटे गए हैं। इस तरह नक्सलियों की लगातार धमक से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत देखा जा रहा है। बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा पुराने दिनों की याद ताजा कराई जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि चिपकाये गये हर पोस्टर में अलग-अलग स्लोगन लिखी थी। एक पोस्टर में भाकपा माओवादियों के तमाम वीर शहीदों को शत-शत नमन, दूसरे में विश्व के सर्वहारा क्रांति के महान नेता मार्क्स, एंगेल्स, लेनिन और स्तालिन माओ को लाल सलाम लिखे थे।
81 total views, 2 views today