गोमियां में तीन अलग-अलग सड़क हादसे से दहशत

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां के एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों में सड़क हादसों से रहिवासियों में दहशत व्याप्त है। चिकित्सकों ने तीनो घायलों को जांचोपरान्त उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में तीन पंचायतो में 9 जून को अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पहला सड़क हादसा पलिहारी गुरुडीह पंचायत के भगत तालाब के समीप हुआ, जहां एक बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। उसी वक्त पानी की बोतल देने वाली रिद्धि जल वाहन क्रमांक-JH02BB/3860 के चालक की लापरवाही से तीन वर्षीय बच्चे की पैर टूट गई।

दूसरा सड़क हादसा जारंगडीह ढोरी माता रहिवासी पवन प्रजापति के साथ घटित हुआ। बताया जाता है कि प्रजापति साड़म की ओर से आ रहे थे कि अचानक गोमियां की ओर से आ रही एक चार पहिया ईंट ढोने वाली वाहन और बजाज प्लैटिना बाइक क्रमांक-JH09G/3404 की आपस में टक्कर हो गया।

खैर हुई की बाइक सवार हेलमेट पहना हुआ था, नहीं तो उसके साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इसकी सूचना गोमियां पुलिस को दी गई। गोमिया पुलिस तुरंत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को स्थानीय सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए दूसरी जगह रेफर कर दिया।

तीसरी घटना हजारी पंचायत काली मंदिर के समीप घटी। यहां बेरमो रहिवासी सुभम कुमार अपनी हिरो ग्लेमर से अपने घर से यह कहकर निकला कि वह फुसरो जा रहा है, लेकिन हजारी मोड़ के निकट अज्ञात गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।

जिसमें वह बेसुध हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने 108 एंबुलेन्स को फोन कर इसकी जानकारी दी। उसे भी गोमियां सामुदायिक चिकित्सा केंद्र लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया।

 304 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *