गैरेज में घुसे विशाल जहरीला गेहुमन सांप से दहशत

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के बधाई में अंगवाली उत्तरी पंचायत के स्थानीय जयसवाल मुहल्ले में 29 मई को प्रातः निजी वाहन कार रखे जाने वाले गैरेज में घुसे एक विशाल व खतरनाक गेहुमन सांप को देखे जाने के बाद आसपास दहशत फैल गया। सांप पकड़ने वाले गुणी द्वारा उसे कड़े मशक्क़त के बाद पकड़ा गया।

ज्ञात हो कि इस विषैले सर्प को प्रातः इस प्रतिनिधि ने स्वयं बगल के गैरेज में घुसते हुए देखा था। फिर फोन करके एक सांप पकड़ने वाले गुणी को बुलाया गया, जिसे उसने अपने औजार से उक्त विषैले गेहूंमन को पकड़कर अन्यत्र वन की ओर लेते गया। सांप को देखने के लिए काफी संख्या में मुहल्ले वाले जुट गए। कहते हैं कि, इसके तुरंत पकड़े जाने से आसपास में फैले भारी खतरा सांप के पकड़े जाने के बाद टल गया।

 472 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *