विद्युत केबुल में आग लगने से मची अफरातफरी

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विद्युत केबल में अचानक आग लगने से नीचे जमा भीड़ एवं राहगीरों के बीच अफरातफरी मच गया। राहगीर भय के कारण ईधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मिस्त्री को फोन कर घटना की जानकारी देकर विधुत कटवाया। तब कहीं जाकर आसपास के रहिवासियों ने राहत की सांस ली।

मामला समस्तीपुर जिला मुख्यालय के मवेशी अस्पताल से पश्चिम आईडीबीआई बैंक स्थित विधुत पोल का बताया जा रहा है। जहां ओभर लोड के कारण विद्युत पोल पर स्पार्क होने से 440 वोल्टेज के विद्युत केबुल में आग पकड़ लिया। देखते-देखते आग की लपेट बढ़ने लगी। इससे तार के नीचे फूटपाथी दुकानदारों एवं राहगीरों के बीच अफरातफरी मच गया।

आग देखकर आमजन ईधर-उधर भागने लगे। बगल से गुजर रहे भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (जेई) को घटना की सूचना देने का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि जेई द्वारा फोन नहीं उठाने की स्थानीय रहिवासियों की शिकायत के बाद उन्होंने विद्युत विभाग की मिस्त्री को फोन कर विद्युत सप्लाई कटवाया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद रहिवासियों ने राहत की सांस ली।

मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर की अधिकांश ट्रांसफार्मर ओभर लोडेड है। ट्रांसफार्मर में हैंडल, स्वीच, बुश, बुश रड आदि खराब है। सिंह ने बताया कि समस्तीपुर में आजतक सभी जगह पर कवर्ड वायर नहीं लगाया गया है। इससे निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति में बांधा उत्पन्न हो रहा है।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *