बंद कोयला खदान में डोजरिंग व सुरंग भराई से कारोबारियों में दहशत

सीसीएल ढोरी प्रबंधन द्वारा इस माह दूसरी बड़ी कार्रवाई

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में अंगवाली गांव स्थित बंद पड़ी अंगवाली कोलियरी में सीसीएल की सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ अपराध शाखा एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत 28 अप्रैल को अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के उद्देश्य से डोजरिंग व खतरनाक सुरंगों को जेसीबी मशीन से भरे जाने की कार्रवाई की गई। इस महीने की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

ज्ञात हो कि बीते 25 अप्रैल को भी यहां कई खतरनाक अवैध सुरंगे भरी गई थी। जैसा कि टीम के अधिकारियों ने जगत प्रहरी को बताया कि 28 अप्रैल को सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सुरक्षा टीम खदान क्षेत्र में आते ही जेसीबी मशीन को खदान संख्या दस के नीचे जोरिया साइड स्थित तीन खतरनाक सुरंगों को भरने में कामयाब रहे।

बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। इससे कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव एवं निकट के क्षेत्र में संचालित ईंट निर्माण करने वालों को भी परेशानी हो रही है।

छापेमारी में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, क्षेत्रीय सुरक्षा इंचार्ज उमाशंकर महतो, हवालदार सतनारायण उरांव, चंद्रकांत सिंह, पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक बी महतो, सीआईएसएफ के निरीक्षक एके सिंह, सुनी किंदो, आदि।

पवन कुमार, धीरेन कुमार राय, रंजित कुमार, राकेश मिग, मिरना दास, सुरक्षा विभाग के अनाम वारिश, मानिक दिगार, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक, भूपेंद्र कुमार, प्रमोद महतो, महिला कर्मी शिवानी, पुनीता, अनिता आदि सक्रिय रहे।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *