वीआईपी, वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से रहेगा रोक-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 9 जून को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों से संबंधित विचार विमर्श व सुझावों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर आप सभी के सुझावों से अवगत होने के उदेश्य से बैठक का आयोजन किया गया, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी अनुभूति के साथ हर संभव सुविधा मुहैया करायी जा सके।
ऐसे में आवश्यक है कि श्रावणी मेला के दौरान बेहतर व्यवस्था व सुविधा के इंतजाम में आप सभी के सुझावों पर विचार विमर्श करते हुए बेहतर से बेहतर इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किया जा सके।
बैठक के दौरान पंडा धर्मरक्षिणी सभा की सहमति से राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर वीआईपी एवं वीवीआईपी दर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि श्रावणी मेला के दौरान पूर्व की तरह 500 रुपये शिघ्र दर्शनम कूपन की राशि निर्धारित रहेगी।
बैठक के दौरान श्रावणी मेला व मलमास के दौरान किये जाने वाले विभिन्न इंतजामों पर विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करने के पश्चात एक सुखद अनुभूति मिल सके।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी दीपांकर चौधरी, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, पंडा धर्मरक्षिणी सदस्य व् सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
97 total views, 1 views today