प्रहरी संवाददाता/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोकारो जिला के हद में बेरमो पूर्वी व पश्चिमी पंचायत सचिव अश्विन पांडेय ने 12 अप्रैल को बूथों का भौतिक निरीक्षण किया।
उक्त पंचायतों में लगभग साढ़े बारह हजार मतदाताओं के लिए विभिन्न स्कूलों, सामुदायिक भवनों आदि में दो दर्जन से अधिक बूथ बनाए जाएगें। इसी क्रम में पांडेय लम्बी सेंटर संडे बाजार स्थित शिशु विकास विधालय पहुंचे। जहां तीन बूथ बनाए जाने हैं। यहां लगभग आठ सौ मतदाता मतदान करेंगे।
पंचायत सचिव ने साथ आए मो एजाज अहमद भीम को दिब्याग वोटरों के लिए कई बूथों पर रैम्प बनाने को कहा। उन्होंने बूथों पर बुनियादी सुविधा जैसे पानी, शौचालय आदि की भी जानकरी ली। विदित हो कि बेरमो में दूसरे चरण में मतदान होना है। जो मई माह के मध्य में होगा। मौके पर शिशु विकास विधालय संडेबाजार के प्रधानाधयापक राम अयोध्या सिंह, विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
185 total views, 1 views today