फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल कुमार (Chairman Shyamlal kumar) के नेतृत्व में 2 सूत्री मांगों को लेकर 17 जनवरी को बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को मांग पत्र से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मांगो में मुख्य रूप से उनके नियमितीकरण एवं सम्मानजनक मानदेय शामिल है।
विधायक ने मांग पत्र को स्वीकार करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आप लोगों की मांग जायज है। मैं आप लोगों के साथ हूं। आप लोगों की मांग को लेकर विधानसभा के सत्र में आप लोगों की बातों को रखूंगा। विधायक सिंह ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष वे उनकी मांगों को रखेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्यामल गोस्वामी, महेश सिंह, अभय कुमार बनर्जी, दीपक कुमार महतो, मिथिलेश कुमार महतो, विक्रम कुमार सिंह इत्यादि लोग शामिल थे।
330 total views, 1 views today