ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद से उनके निवास स्थान मुरबंदा स्थित पेटरवार प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही पेटरवार प्रखंड की समस्या से अवगत कराया।
इस अवसर पर मंत्री प्रसाद ने पंचायत समिति सदस्यों को आश्वासन दिया और कहा कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
इस अवसर पर उलगड्डा उत्तरी पंचायत के पंसस यशोदा देवी, पेटरवार पंसद रेशमी देवी, चांदो पंसस पार्वती देवी, उलगड्डा दक्षिणी पंसस करूमी परवीन, घरवाटांड़ पंसद अख्तर अंसारी, तेनुघाट पंसस अजीत कुमार पांडेय, खेतको पंसस जाफलू अली, गंगा तुरी सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
152 total views, 1 views today