ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) में त्रिस्तरीय नामांकन पत्र बिक्री एवं नामांकन के दूसरे दिन 18 अप्रैल को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में पंचायत चुनाव को लेकर गोमियां और पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के पंचायत समिति पद के लिये प्रपत्रों की बिक्री दोनों प्रखंडों को मिला कर कुल 84 हुए। जिसमे पेटरवार प्रखंड के 26 एवं गोमिया प्रखंड के 58 प्रपत्र शामिल है। इस तरह कुल 140 प्रपत्रों की बिक्री हुई।
जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में पेटरवार प्रखंड के उलगड्डा पंचायत के लाल बहादुर शर्मा एवं गोमियां प्रखंड के हुरलुंग पंचायत से रामचंद्र ठाकुर, तिलैया पंचायत से राजकुमार हेंब्रम तथा बड़की सिधावारा पंचायत से भागीरथ रविदास ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इस तरह कुल चार पंचायत समिति सदस्यों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उक्त बातों की जानकारी गोमियां प्रखंड के निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं पेटरवार प्रखंड के निर्वाचित पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जेम्स सुरीन ने दी।
236 total views, 1 views today