एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। घोर जल संकट से जूझ रहे लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य ने जिला उपायुक्त को त्राहिमाम संदेश भेजा है। कामता पंचायत के पंसस अयुब खान ने लातेहार जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव को कामता पंचायत में गहराए पेयजल समस्या को लेकर कार्यालय में पत्र सौंपा है।
सौंपे गए पत्र में पंसस खान ने कहा है कि चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के ग्रामीण बीते 1 वर्ष से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।
पत्र में उन्होंने कहा है कि ग्राम अंबादोहर, दामोदर, हिसरी, भूसाढ़, चटुआग, कामता के विभिन्न टोलों में 3 दर्जन से अधिक चापानल एक वर्ष से खराब है। वहीं आधा दर्जन जलमीनार खराब है।
उपायुक्त (Deputy Commissioner) को सौंपे आवेदन में कहा है कि एक वर्ष से पंचायत में एक भी चापानल त्त जलमीनार नहीं बन रहा है। वहीं दूसरी ओर लगातार जलमीनार व् चापानल खराब हो रहा है। स्थिति यह है कि इस समय ग्रामीण रहिवासी पेयजल के लिए खासा परेशान हैं। चापानल और जलमीनार खराब होने के कारण कई मुहल्ले टोले के ग्रामीण नदी नाला का दूषित पानी का सेवन करने को मजबूर हैं।
आवेदन में पंसस खान ने कहा है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व प्रखंड कार्यालय को खराब पड़े जलमीनार चापानल की सूची सौंपे जाने के बाद भी नहीं बनाए जा रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त भोर सिंह यादव से कमता पंचायत में खराब पड़े चापानल एवं जलमीनार को तत्काल ठीक कराने का अनुरोध किया है।
636 total views, 2 views today