पंचायत समिति सदस्या ने निकाली विजय जुलूस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा पंचायत पूर्वी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी ने बीते 23 मई की संध्या क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भाग लिया।

मौके पर पंसस निभा देवी ने मीडिया कर्मियों (Media Personnel) से भेंट में कहा कि पंचायत की जनता ने उन पर जो विश्वास किया है, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र की जनता के बीच शांति प्रदान करना, उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण करना, पंचायत क्षेत्र में होनेवाले विकास कार्यों की देखभाल करना उनकी नैतिक जिम्मेवारी है। जिसका वह अक्षरसः पालन करेंगे।

इस अवसर पर पंचायत के रेलवे कॉलोनी (Railway Colony), सीपीपी कॉलोनी, माइंस रेस्क्यू कॉलोनी, सीएंडडी कॉलोनी, असनापानी बस्ती, कथारा चार नंबर कॉलोनी आदि का उन्होंने दौरा कर रहिवासियों का आभार व्यक्त किया। यहां लोगों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर तथा आतिशबाजी कर जीत की बधाई दी।

मौके पर डॉ सर्जन चौधरी, चंद्रहास मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, रविंद्र चौहान, अकाश कुमार चौहान, बैजू चौहान, राकेश उरांव, गौरव चौहान, शंभू सिंह, मनीष, राहुल, अन्नू कुमारी, शमशुल हक, नजरुल अंसारी, फिरोज अंसारी, पप्पू अंसारी, जागेश्वर मुंडा, मनोज कुमार, राजन घासी, वसंत चौहान, सरस्वती देवी, संगीता कुमारी, रूबी कुमारी आदि विजय जुलूस में शामिल थे।

 392 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *