ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेरमो अनुमंडल के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंडों से पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवारों का नामांकन अभियर्थियों द्वारा दाखिल किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार समर्थक उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में नावाडीह प्रखंड से 2 मई को 32 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस तरह से चंद्रपुरा प्रखंड से पंसस उम्मीदवारों की कुल संख्या 158 हो गयी।
जबकि चंद्रपुरा प्रखंड से 2 मई को कुल 31 अभियर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह से यहां कुल 135 प्रत्याशी ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं जेम्स सुरीन ने संयुक्त रूप से दी।
210 total views, 1 views today