ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंडों से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30 अप्रैल को नामांकन अभियर्थियों द्वारा दाखिल किया गया।
जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में नावाडीह प्रखंड से कुल 44 अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें 27 महिला और 17 पुरुष प्रत्याशी शामिल है। वहीं चंद्रपुरा प्रखंड से कुल 40 अभियर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें 19 महिला प्रत्याशी और 21 पुरूष प्रत्याशी शामिल है।
उक्त जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार एवं जेम्स सुरीन ने संयुक्त रूप से बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 30 अप्रैल तक चंद्रपुरा प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य के लिए 125 नामांकन पत्र, जबकि नावाडीह प्रखंड से पंचायत समिति सदस्य के लिए 169 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।
235 total views, 1 views today