एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 29 जून को चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। खान ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय में अंचल कर्मीयों तथा प्रखंड कर्मीयों को समय पर नहीं आने, कार्यालय से गायब रहकर डेरा से राजस्व कर्मचारियों द्वारा काम करने की शिकायत की।
पंसस खान ने कहा कि कार्यालय से राजस्व कर्मीयों के काम नहीं करने पर आम जनता को काफी कठीनाई हो रही है। आम जनता अपने काम के लिए जब भी राजस्व कर्मियों को कार्यालय में ढुढने आते हैं तो वह नहीं मिलते हैं। जिससे आमजन निराश होकर घर लौट जाते हैं। कर्मचारी अपने डेरा में सिर्फ अपने चहेतों से मिलते हैं।
उन्होंने आम जनता की परेशानीयों को देखते हुए अंचल कर्मीयों को प्रत्येक दिन अंचल कार्यालय में 1 बजे दिन तक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध बीडीओ से किया। वहीं अजादी के अमृत महोत्सव के तहत 4 से 10 जुलाई तक पंचायतों में चलने वाले आईकॉनिक वीक मनाया जाना है।
साथ ही 14 जुलाई को सभी ग्रामों में ग्राम सभा करना है। इसको लेकर चर्चा किया। पंसस खान ने बीडीओ से कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय से अभी तक पंचायत समिति सदस्यों से कोई चर्चा नहीं हुई है, न ही कोई सूचना चिट्ठी प्राप्त हुआ है।
बीडीओ (BDO) ने पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान के नाम चिट्ठी निर्गत करने के निर्देश अपने मातहत कर्मचारी को दिए। साथ हीं उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारी को प्रत्येक दिन 1 बजे तक ससमय प्रखंड कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि आम जनता को परेशानी न हो, इसके लिए हर समुचित कदम उठाया जाएगा।
205 total views, 1 views today