प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के पूर्व उप मुखिया तथा वर्तमान में वार्ड प्रतिनिधि गौतम पाल की माता गीता देवी का निधन 12 अक्टूबर की सुबह घर पर ह्रदयगति रुकने से हो गई। वे 72 वर्ष की थी।
उनके निधन से परिवार में नवरात्र के मौके पर मातम छा गया है। उनके निधन की खबर सुनकर पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक बिरेंद्र महतो, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, कई वार्ड सदस्य, परिजन व पड़ोसी पहुंचकर मृत आत्मा की शांति की कामना की तथा परिजनों को ढाँढस बंधाया। उनका अंतिम संस्कार अपराह्न दामोदर नदी तट शमशान घाट पर किया गया।
185 total views, 1 views today