फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। तातरी नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के तांतरी पंचायत (Tantri panchayat) अध्यक्ष महेंद्र कुमार ठाकुर (Director Mahendra kumar thakur) ने किया। मैच तांतरी पंचायत उतरी के पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से यह आयोजन किया गया है।
पहले मैच में तांतरी बजरंग क्लब एवं आकाश एलेवन पचौरा के बीच खेला गया। जिसमें आकाश इलेवन पचौरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 75 रन बनाए। इसके जवाब मे बजरंग दल 60 रन पर ऑल आउट हो गया। आकाश एलेभन पचौरा 15 रन से विजय रहा। इस मौके पर महेंद्र ठाकुर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय ली तथा कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है। स्वस्थ रहने के लिए खेलना जरूरी है। पैंथर क्लब की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष इस क्लब द्वारा खेल का आयोजन किया जाता है। इस क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक अच्छा संदेश है।
346 total views, 1 views today